Saturday, December 20

कबड्डी वर्ल्ड कप जीतते ही गदगद हुए प्रधानमंत्री मोदी, महिला टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एक बार फिर दुनिया में तिरंगा लहराया। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह लगातार दूसरा मौका है जब भारतीय महिला टीम ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है।

This slideshow requires JavaScript.

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। टीम के प्रदर्शन ने न केवल भारतीय खेल जगत का गौरव बढ़ाया बल्कि महिला कबड्डी की ताकत और बढ़ते प्रभाव को भी साबित किया।

✅ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दी बधाई

टीम की इस बड़ी सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर हार्दिक बधाई देते हुए लिखा—

“हमारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को कबड्डी विश्व कप 2025 जीतकर देश का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई! उन्होंने शानदार जुझारूपन, कौशल और समर्पण दिखाया है। उनकी जीत अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम की तारीफ करते हुए कहा—

“महिला कबड्डी टीम के इतिहास रचने पर गर्व है। यह जीत साबित करती है कि भारत की खेल प्रतिभा अद्वितीय है।”

✅ पूरे टूर्नामेंट में भारत का अजेय दबदबा

इस वर्ल्ड कप में कुल 11 देशों ने हिस्सा लिया और भारतीय टीम ने पूरे अभियान में अपना दबदबा बनाए रखा।

  • सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से हराया
  • चीनी ताइपे ने सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को मात दी

पूर्व भारतीय कप्तान अजय ठाकुर ने इस जीत को महिला कबड्डी के वैश्विक विस्तार और बढ़ती लोकप्रियता का बड़ा प्रमाण बताया।

✅ महिला कबड्डी का स्वर्णिम दौर

यह इस वर्ष भारतीय महिला टीम का दूसरा बड़ा खिताब है। इससे पहले मार्च में टीम ने एशियाई चैंपियनशिप भी जीती थी।

पूर्व खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने टीम की इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, फिटनेस और शानदार टीमवर्क को दिया।

महिला टीम की यह उपलब्धि न केवल भारत के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है, बल्कि देश की युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का मजबूत स्रोत भी बनती है। देशभर में अब इस टीम से आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Leave a Reply