Wednesday, December 17

झालावाड़ में पैंथर ने किसान पर जानलेवा हमला, खेत पर गया था दुबक कर बैठा

झालावाड़: राजस्थान में हाल के समय में लगातार वन्यजीवों द्वारा हमलों के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही ताजा मामले में झालावाड़ जिले के मकोड़िया गांव में सोमवार सुबह एक किसान पर पैंथर ने हमला कर दिया। घायल किसान कालूराम के शरीर पर कई जगह घाव हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में पैंथर को लेकर डर और चिंता फैल गई है। जानकारी के अनुसार, पैंथर गांव के पास के जंगल से भटककर शिकार की तलाश में खेत तक पहुंचा। सुबह के वक्त जैसे ही किसान कालूराम अपने खेत पर गए, पैंथर ने अचानक हमला कर दिया।

कालूराम ने जान बचाने के लिए संघर्ष किया और जोर-जोर से चिल्लाया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के अन्य किसान दौड़े और पैंथर को खेत से जंगल की ओर भगाया। इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।

राजस्थान में पिछले कुछ समय में रामसमंद में भी एक किसान पैंथर के हमले का शिकार हुआ था। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल के नजदीक अकेले न जाने की सलाह दी है।

Leave a Reply