Friday, December 19

अनुज कपाड़िया की भाभी अश्लेषा सावंत ने 41 साल में रचाई शादी, सादगी और गजरे वाला जूड़ा बना रहा सबका ध्यान

टीवी के लोकप्रिय शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने 41 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड संदीप बसवाना के साथ शादी रचाई। 23 साल के लिव-इन रिश्ते के बाद वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में हुई यह शादी बेहद सादगी और एलिगेंस से भरी रही।

This slideshow requires JavaScript.

सिंपल और एलिगेंट मेकअप

अश्लेषा ने अपने ब्राइडल लुक में भारी मेकअप से परहेज़ किया। उनका बेस मेकअप हल्का और ग्लोइंग था, जिससे स्किन नेचुरल और फ्रेश नजर आ रही थी। आई मेकअप में न्यूट्रल पिंक आईशैडो, पतला काला आईलाइनर और हल्का मस्कारा लगाया गया, जो आंखों को ड्रामेटिक किए बिना खूबसूरती बढ़ा रहा था।

हाइलाइटिंग और कंटूरिंग

चेहरे के कुछ फीचर्स जैसे चीकबोन्स, नाक और चिन एरिया को हल्के हाइलाइट से उभारा गया। कंटूरिंग बहुत ही मिनिमल रखी गई, जिससे लुक सॉफ्ट और फ्रेश दिख रहा था।

ब्लश और लिपस्टिक

सॉफ्ट पीच या रोज-टोन ब्लश से चेहरे पर नेचुरल लालिमा दिख रही थी। पेस्टल पिंक आउटफिट के साथ रोजी पिंक लिपस्टिक ने लुक को कम्प्लीट किया। लिपस्टिक का क्रीमी फिनिश होंठों को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाता है।

हेयरस्टाइल और जूड़ा

अश्लेषा ने अपने बालों को सामने से सफाई से बांटा और पीछे जूड़ा बनाया। इस जूड़े में गजरा लगाया गया, जिससे ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक उभरकर सामने आया। उन्होंने सिर पर एम्ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा भी अटैच किया, जिससे उनका पूरा ब्राइडल लुक आकर्षक बना।

निष्कर्ष:
अश्लेषा सावंत का यह लुक दिन में होने वाली शादी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। सादगी, एलिगेंस और ट्रेडिशनल स्टाइल का संतुलन उन्हें खास बनाता है। इस लुक को अपनाकर कोई भी दुल्हन अपनी शादी में खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सकती है।

Leave a Reply