Friday, December 19

Bigg Boss 19: फिनाले से पहले नॉमिनेशन टास्क में बवाल, मालती ने तान्या को जड़ा थप्पड़

मुंबई: Bigg Boss 19 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, लेकिन घर में हलचल थमने का नाम नहीं ले रही। फिनाले से पहले आयोजित नॉमिनेशन टास्क में तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच ऐसा विवाद हुआ कि शो में रोमांच फिर से बढ़ गया।

This slideshow requires JavaScript.

इस टास्क के दौरान घरवालों को उन कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर स्टैम्प लगाने थे जिन्हें वे नॉमिनेट करना चाहते थे। सभी ने अपनी-अपनी वजहें गिनाते हुए स्टैम्प लगाए, लेकिन तान्या की बारी पर उन्होंने मालती के चेहरे की बजाय होंठ पर स्टैम्प लगा दिया। इस हरकत से भड़ककर मालती ने तान्या को थप्पड़ जड़ दिया

घटना के बाद घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह गए, लेकिन प्रोमो वीडियो में तान्या हंसती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दर्शकों के बीच भी प्रतिक्रियाएं जोर पकड़ रही हैं। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है” और कुछ ने तान्या की हरकत को मजाक में लिया।

शो में अब केवल 8 सदस्य बचे हैं, और इन नॉमिनेशन वोटों के आधार पर ही अगले एविक्शन का फैसला होगा। फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है और घर में इस टास्क के बाद विवाद और रोमांच दोनों देखने को मिल रहे हैं।

बिग बॉस फैंस इस प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बातें कर रहे हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस थप्पड़ की घटना का अगले एविक्शन पर क्या असर पड़ता है

Leave a Reply