Friday, December 19

आगरा में स्कूटी सवार युवक पर जानलेवा हमला, सिर में घुसी लोहे की सूजा, हमलावर फरार

आगरा (वैभव पांडे) – आगरा में बाइक शोरूम में काम करने वाले युवक सचिन शर्मा पर शुक्रवार रात जानलेवा हमला किया गया। बाइक सवार दो नकाबपोशों ने पीछे से हमला कर उसके सिर में लोहे की सूजा घोंप दी, जो उसके सिर में फंस गई। हमलावर तेज रफ्तार से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में युवक को कंपनी के मालिक ने एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने सूजा निकालकर युवक की जान बचाई।

This slideshow requires JavaScript.

हमलावरों की धमकी:
सचिन ने बताया कि हमलावरों में पीछे बैठे युवक ने हमला किया और जाते-जाते कहा, “इस बार तो बच गए, अगली बार तेरी जान ले लेंगे।” बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था, जबकि पीछे वाला नकाबपोश था।

हमलावरों की तलाश में पुलिस:
थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक बल्केश्वर ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो:
सचिन के सिर में फंसी सूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डॉक्टर्स ने इसे सुरक्षित निकालकर पारदर्शी प्लास्टिक के जार में रखा है।

सचिन पश्चिमपुरी के टू-व्हीलर शोरूम में काम करते हैं और न्यू आदर्श कॉलोनी, बल्केश्वर इलाके के निवासी हैं। घटना शुक्रवार रात 9:15 बजे पश्चिमपुरी क्षेत्र के रास्ते में हुई।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने घटना के संदिग्धों को देखा है तो तुरंत सूचना दें।

Leave a Reply