Thursday, December 18

IRCTC घोटाला केस में राबड़ी देवी की बड़ी पहल, राउज एवेन्यू कोर्ट में जज बदलने की मांग

नई दिल्ली/पटना, 24 नवंबर 2025
आईआरसीटीसी घोटाले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में नई याचिका दायर की है। राबड़ी देवी ने मामले की सुनवाई कर रहे जज विशाल गोगने को बदलने की मांग की है। उनकी अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है।

This slideshow requires JavaScript.

यह वही मामला है, जिसमें अदालत ने अक्टूबर 2025 में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित 14 आरोपियों पर आरोप तय किए थे।

दैनिक सुनवाई पर राहत की मांग पहले ही खारिज

पिछले महीने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को एक झटका लगा था, जब अदालत ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने मामले की दिन-प्रतिदिन सुनवाई पर आपत्ति जताई थी।
कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि—

  • याचिका न तो व्यावहारिक है
  • न ही न्यायोचित
  • और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता

अदालत ने कहा कि ऐसे मामलों में अनावश्यक स्थगन रोकना जरूरी है।

जनप्रतिनिधियों के मामलों में तेज सुनवाई के निर्देश

कोर्ट ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि—

  • संवैधानिक अदालतें पहले ही निर्देश दे चुकी हैं
  • सांसदों व विधायकों से जुड़े मामलों में देरी नहीं होनी चाहिए
  • त्वरित सुनवाई न्याय व्यवस्था और जनहित के लिए आवश्यक है

14 आरोपियों पर तय हुए थे आरोप

सीबीआई की विशेष अदालत ने पिछले महीने जिन 14 लोगों पर आरोप तय किए, उनमें शामिल हैं—

  • लालू प्रसाद यादव
  • राबड़ी देवी
  • तेजस्वी यादव
  • राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता
  • आईआरसीटीसी के अधिकारी
  • कोचर ब्रदर्स
    जज बदलने की राबड़ी देवी की यह मांग मामले की अगली सुनवाई को महत्वपूर्ण बना देती है। अब नजर मंगलवार की कार्यवाही पर टिकी रहेगी।

Leave a Reply