Thursday, December 18

छिंदवाड़ा में एमडी ड्रग्स सप्लाई गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार; मास्टरमाइंड अब भी फरार

छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने जिले में बढ़ते सूखे नशे के खतरे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का मुख्य मास्टरमाइंड नौशाद शेख और उसका साथी अभी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने इस सफल ऑपरेशन के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

This slideshow requires JavaScript.

एक्टिवा पर कर रहे थे ड्रग्स डीलिंग

एएसपी आशीष खरे ने बताया कि गांगीवाड़ा रिंग रोड स्थित रोहना बायपास के पास दो युवकों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। दोनों बिना नंबर की ग्रे रंग की एक्टिवा पर ग्राहकों की तलाश में खड़े थे और सप्लाई करने की कोशिश में थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।

तलाशी में एमडी पाउडर और सामान बरामद

गिरफ्तार अतीक अहमद से 6 ग्राम 57 मिलीग्राम और आदिल शेख से 7 ग्राम 05 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया। पुलिस ने एक बिना नंबर की होंडा एक्टिवा, तीन मोबाइल फोन और नशे के कारोबार में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान भी जब्त किया है।

नागपुर से लाते थे ड्रग्स, सिंगोड़ी का नौशाद मास्टरमाइंड

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नागपुर से एमडी पाउडर मंगवाते थे और सिंगोड़ी निवासी नौशाद शेख के जरिए शहर में सप्लाई करते थे। नौशाद और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

NDPS एक्ट में केस दर्ज

देहात थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/22 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत, सउनि संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक सौरभ बघेल, बृजेश पाल, साइबर सेल के प्रआर नितिन, आरक्षक आदित्य और अंकित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply