Tuesday, December 16

सोनपुर मेला: स्विस कॉटेज में रुककर विदेशियों ने लिया आनंद, एक रात का किराया भी जानें

हाजीपुर: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एक बार फिर देश-विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के रूप में विख्यात इस मेले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बिहार पर्यटन विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

This slideshow requires JavaScript.

पर्यटक ग्राम में लग्जरी टेंट

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटक ग्राम में अत्याधुनिक स्विस कॉटेज बनाए गए हैं। इन टेंटों को दो श्रेणियों में बांटा गया है—मिनी दरबारी और राजवाड़ी टेंट। इनका निर्माण राजसी अंदाज में किया गया है, जिसमें पंचसितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

  • देशी पर्यटकों के लिए: 3,000 रुपये प्रति रात
  • विदेशी पर्यटकों के लिए: 5,000 रुपये प्रति रात

इन पूर्णतः वातानुकूलित टेंट्स में अटैच्ड बाथरूम, 24 घंटे बिजली-पानी, भोजन और सुरक्षा की व्यवस्था है।

विदेशी पर्यटक भी मंत्रमुग्ध

विभाग के अनुसार, अब तक 22 विदेशी पर्यटक—जापान से 14 और जर्मनी से 8—स्विस कॉटेज में ठहरकर मेले का आनंद ले चुके हैं। इसके अलावा, चार देशी पर्यटक भी इन लग्जरी टेंटों में रुके हैं।

स्पेशल कपल्स पैकेज

इस बार पर्यटकों के लिए स्पेशल कपल्स पैकेज का भी इंतजाम किया गया है। मात्र 6,000 रुपये में कपल्स को होटल ठहरना, एसी वाहन, अनुभवी टूरिस्ट गाइड, ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और डिनर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला

सोनपुर मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा से एक महीने तक गंगा और गंडक के पवित्र संगम पर आयोजित होता है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु और पर्यटक स्नान और मेला देखने आते हैं।

सोनपुर मेला में आधुनिक सुविधाओं और राजसी अंदाज वाले स्विस कॉटेज ने पर्यटकों को खासा आकर्षित किया है और इसे सुरक्षित और आरामदायक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply