Thursday, December 18

मुंबई में राजनीतिक सरगर्मी के बीच बड़ा फैसला: फडणवीस सरकार ने बनाया चेयरमैन, उद्धव ठाकरे ने बताया—कब तैयार होगा बालासाहेब मेमोरियल

मुंबई, 22 नवंबर। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी के बीच राज्य सरकार के ताज़ा फैसले ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार ने बालासाहेब ठाकरे नेशनल मेमोरियल पब्लिक ट्रस्ट का चेयरमैन दोबारा उद्धव ठाकरे को नियुक्त कर सबको चौंका दिया। नियुक्ति के बाद उद्धव ठाकरे ने सक्रियता दिखाते हुए शिवाजी पार्क स्थित मेमोरियल साइट का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया।

This slideshow requires JavaScript.

2027 तक पूरा होगा मेमोरियल

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा कि
“जनवरी 2027 तक बालासाहेब ठाकरे मेमोरियल पूरी तरह तैयार हो जाएगा और जनता के लिए खोल दिया जाएगा।”

उन्होंने स्वीकार किया कि काम 23 जनवरी 2026, यानी बाल ठाकरे की जयंती तक पूरा होना संभव नहीं है, लेकिन जन्म शताब्दी वर्ष—जनवरी 2027 में यह भव्य स्मारक शिवसैनिकों को समर्पित कर दिया जाएगा।

नियुक्ति से बढ़ी राजनीतिक चर्चा

  • इस महीने की शुरुआत में सरकार ने ट्रस्ट का पुनर्गठन किया
  • उद्धव ठाकरे को चेयरमैन, पूर्व मंत्री सुभाष देसाई को सेक्रेटरी बनाया गया
  • आदित्य ठाकरे को ट्रस्ट का सदस्य नियुक्त किया गया

शिवसेना के दो धड़ों में विभाजन के बाद भी उद्धव की दोबारा नियुक्ति को राजनीतिक गलियारों में सौहार्द का संकेत माना जा रहा है। इससे पहले उद्धव ट्रस्ट के प्रमुख रह चुके थे, लेकिन कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

कहां बन रहा है मेमोरियल?

  • मेमोरियल मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में निर्माणाधीन है
  • यहीं से बालासाहेब ठाकरे की राजनीतिक यात्रा के कई ऐतिहासिक अध्याय जुड़े हैं

बालासाहेब ठाकरे: एक नजर में

  • जन्म: 23 जनवरी 1926, पुणे
  • निधन: 17 नवंबर 2012
  • उम्र: 86 वर्ष
  • शिवसेना के संस्थापक, जिन्हें हिंदू हृदय सम्राट के रूप में जाना गया

मेमोरियल के 2027 में पूरा होने के ऐलान के साथ शिवसैनिकों में उत्साह बढ़ गया है। जन्म शताब्दी वर्ष में यह स्मारक न सिर्फ एक ऐतिहासिक धरोहर होगा, बल्कि ठाकरे परिवार और महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण भी गढ़ सकता है।

Leave a Reply