Wednesday, December 17

प्रियंका चोपड़ा की शादी का ‘सहबाला’ रहा हाथी बाबू अब चमका रहा है इस हाई-प्रोफाइल शादी की शान

उदयपुर, 22 नवंबर। झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर रॉयल वेडिंग की भव्यता से सराबोर है। अमेरिकी अरबपति उद्योगपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा एलिजाबेथ और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू का विवाह समारोह यहां 21 से 24 नवंबर तक जारी है। इस हाई-प्रोफाइल शादी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड संग शिरकत कर चुके हैं।

This slideshow requires JavaScript.

लेकिन तमाम मेहमानों के बीच सबसे बड़ा आकर्षण बना है जयपुर का विख्यात नर हाथी ‘बाबू’, जिसने कई रॉयल वेडिंग में अपनी शाही मौजूदगी से पहले भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

वामसी ‘बाबू’ पर करेंगे पारंपरिक तोरण प्रवेश

हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दूल्हा मंडप में प्रवेश से पहले तोरण मारता है। इसी परंपरा को निभाते हुए दूल्हा वामसी जगमंदिर आइलैंड पैलेस में बाबू पर सवार होकर मंडप तक पहुंचेंगे। इसके बाद वर-वधु वरमाला के साथ विवाह की रस्में पूरी करेंगे।

बाबू की खास पहचान, कई रॉयल वेडिंग में दे चुका है शिरकत

यह पहली बार नहीं है जब ‘बाबू’ किसी हाई-प्रोफाइल समारोह का हिस्सा बना हो। इससे पहले यह हाथी—

  • प्रियंका चोपड़ा–निक जोनस की शादी
  • मुकेश अंबानी की बेटी की शादी
  • सिंगर अरमान मलिक, तोशी साबरी और साउथ एक्ट्रेस श्रीराम्या के समारोहों
    में भी शामिल हो चुका है।

इसी साल अप्रैल में भारत आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत भी बाबू ने माला पहनाकर किया था।

तीन महीने पहले हुआ था चयन

बाबू के मालिक बल्लू खान के अनुसार, वेडिंग प्लानर टीम ने करीब तीन महीने पहले जयपुर के हाथी गांव का दौरा किया। कई हथनियों—चंदा, पुष्पा, पिंकी, जयमाला और लक्ष्मी—के बीच निरीक्षण के बाद बाबू को चुना गया।

बाबू वहां का इकलौता नर हाथी है, जिसके डेढ़ फीट लंबे दांत और शांत स्वभाव ने चयन में अहम भूमिका निभाई।

शाही साज-सज्जा ने बढ़ाई समारोह की रौनक

उदयपुर पहुंच चुके बाबू को पारंपरिक अंदाज़ में विशेष रूप से सजाया गया है—

  • प्राकृतिक रंगों से की गई रंगोली
  • पारंपरिक गहनों और शाही वस्त्रों से अलंकरण

बाबू की भव्य मौजूदगी ने इस रॉयल वेडिंग की शान में और अधिक इजाफा कर दिया है, और मेहमानों के बीच वह चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

Leave a Reply