Thursday, December 18

यूपी पंचायत चुनाव 2026: अंतिम वोटर लिस्ट अब 6 फरवरी को, धीमी गति के चलते बढ़ी तारीख

लखनऊ, 22 नवंबर 2025। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों में राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख में बदलाव किया है। पहले यह अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी होने वाली थी, लेकिन अब इसे 6 फरवरी 2026 कर दिया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

मतदाता सूची का संशोधित कार्यक्रम

  • ड्राफ्ट मतदाता सूची: 23 दिसंबर 2025
  • दावे और आपत्तियों का निस्तारण: 31 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक
  • मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों का सत्यापन, वार्डवार मैपिंग, सूची की फोटो प्रतियां: 30 जनवरी से 5 फरवरी 2026
  • अंतिम मतदाता सूची: 6 फरवरी 2026

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कंप्यूटरीकृत मतदाता सूची तैयार कर सभी स्तरों पर जांच और मिलान का काम समय पर पूरा करें। अंतिम सूची के आधार पर ही चुनाव की अधिसूचना और आगे की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

मतदाताओं की संख्या और चुनौतियां

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में वर्तमान में लगभग 12.43 करोड़ मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। इनमें से 90.76 लाख मतदाताओं के नाम दो या तीन बार दर्ज होने के कारण लगभग 2.27 करोड़ डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित हुए हैं। सूची तैयार करने की प्रक्रिया की सुस्ती और डुप्लीकेट हटाने में देरी के कारण अंतिम प्रकाशन की तारीख बढ़ाई गई।

जिलों पर आयोग की सख्ती

आयोग ने अगस्त से ही जिलों को निर्देश दिए थे कि वे डुप्लीकेट नाम हटाएं और नए योग्य मतदाताओं को जोड़े, लेकिन कई जिलों में काम की रफ्तार धीमी रही। इसके अलावा, विधानसभा और लोकसभा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के कारण भी पंचायत मतदाता सूची का कार्य प्रभावित हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद ही पंचायत चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी होगी, और इसके आधार पर चुनाव की पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply