Tuesday, December 16

ओडिशा में बंगाली प्रवासी मजदूरों की गिरफ्तारी, बांग्लादेशी बताकर हिरासत में लिया गया 16 मजदूरों को

भुवनेश्वर: ओडिशा के केंद्रपाड़ा में मंगलवार रात को पश्चिम बंगाल के 16 प्रवासी मजदूरों को हिरासत में लिया गया। इन मजदूरों को गलत तरीके से बांग्लादेशी बताया गया। सभी मजदूर मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला, बोरजुमला, पंडितपुर और जांगिपुर इलाके के रहने वाले हैं।

This slideshow requires JavaScript.

मजदूर कंस्ट्रक्शन के काम में लगे हैं:
मुर्शिदाबाद के ठेकेदार वालिद एसके ने बताया कि ये मजदूर काफी समय से ओडिशा में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे हैं। उन्हें केंद्रपाड़ा के एक स्कूल में रखा गया है। इसके बावजूद उनके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य कागजात मौजूद थे। वालिद एसके ने बताया कि वे मजदूरों को छुड़ाने के लिए पुलिस से लगातार संपर्क में हैं।

बांग्लादेशी बताने का मामला:
प्रवासी मजदूर एकता मंच के महासचिव आसिफ फारूक ने कहा कि मुर्शिदाबाद के बंगाली बोलने वाले मजदूरों को गलत तरीके से बांग्लादेशी बताया जा रहा है। उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट और एसपी से संपर्क कर मजदूरों की तुरंत रिहाई की मांग की है।

रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं मजदूर:
इन मजदूरों में से कई पिछले एक से दस साल से ओडिशा में काम कर रहे हैं। पिंटु एसके के बड़े भाई ने बताया कि पिंटु लगभग दस साल से ओडिशा में काम कर रहा है। प्रवासी मजदूर अपनी रोजी-रोटी के लिए अलग-अलग राज्यों में काम करने जाते हैं।

यह मामला राज्य में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और पहचान की संवेदनशीलता को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

Leave a Reply