Tuesday, December 16

महोबा में छात्रा स्कूल गेट से अचानक गायब, बागेश्वरधाम में सुरक्षित मिली; पुलिस जांच में खुला रहस्य

महोबा/बागेश्वरधाम: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार सुबह कक्षा छठवीं की 11 वर्षीय छात्रा रहस्यमय ढंग से अपने निजी स्कूल के गेट से गायब हो गई। छात्रा के पिता ने कार सवार युवक और किशोरी पर अपहरण का आरोप लगाया, जिससे परिजनों में भारी चिंता और हड़कंप मच गया।

This slideshow requires JavaScript.

कैसे हुआ गायब होना:
जानकारी के अनुसार, छात्रा सुबह 8 बजे स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन स्कूल के गेट से अचानक गायब हो गई। पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कार सवार युवक और एक किशोरी ने उनकी बेटी को अगवा किया। आरोप है कि छात्रा को स्कूल गेट से कार में बैठाकर छतरपुर जाने वाली बस में किशोरी के साथ बैठा दिया गया, जबकि युवक कार से बस के पीछे चला।

छात्रा छतरपुर बस स्टैंड पर पहुंची तो किशोरी और युवक ने उसे 70 रुपये देकर बागेश्वरधाम जाने वाली ऑटो में बैठा दिया और फरार हो गए। इसके बाद छात्रा ने बागेश्वरधाम में किसी दुकानदार के फोन से अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। बागेश्वरधाम पहुंचकर परिजन छात्रा को सुरक्षित महोबा वापस ले आए।

पुलिस की प्रतिक्रिया:
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि मामला बालिका से जुड़ा होने के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। फुटेज में छात्रा विद्यालय गेट के बाहर अकेले जाती दिख रही है। पुलिस का मानना है कि छात्रा एक दिन पहले बागेश्वरधाम जा चुकी थी और भय के चलते उसने यह कहानी बनाई।

पुलिस की कार्रवाई:

  • दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
  • टीमों का गठन कर पूरी घटना की छानबीन।
  • छात्रा और परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित।

यह मामला महोबा में स्कूल सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत को एक बार फिर उजागर करता है।

Leave a Reply