Thursday, December 18

IND vs SA: शुभमन गिल के स्थान पर ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी, दूसरे टेस्ट से पहले बोले – चुनौती स्वीकार है

गुवाहाटी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कमान आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में होगी। नियमित कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। पंत टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर होंगे।

This slideshow requires JavaScript.

पंत का बयान:
कार्यवाहक कप्तान पंत ने मैच से पहले मीडिया से कहा, “कप्तान के लिए एकमात्र मैच सबसे अच्छा विकल्प नहीं होता, लेकिन मैं बीसीसीआई का मुझे यह सम्मान देने के लिए आभारी हूं। कभी-कभी अगर आप किसी बड़े मौके के बारे में ज्यादा सोचते हैं, तो उससे कोई फायदा नहीं होता। मैं ज्यादा नहीं सोच रहा। पहला टेस्ट हमारे लिए कठिन था और हमें टेस्ट जीतने के लिए जो भी करना होगा, हम करेंगे।”

गिल की जगह खेलने वाले खिलाड़ी का नाम नहीं बताया:
ईडन गार्डन्स में पहली पारी के दौरान गिल की गर्दन में अकड़न आ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। पंत ने बताया कि टीम प्रबंधन ने पहले ही मैच के लिए गिल के स्थान पर खेलने वाले खिलाड़ी का निर्णय ले लिया है, लेकिन उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, “हमने फैसला कर लिया है कि शुभमन की जगह कौन खेलेगा। जो खिलाड़ी खेलेगा, उसे इसके बारे में बता दिया गया है। मैं पारंपरिक और लचीला दोनों सोच रखना चाहता हूं। हमें चीजों को सरल रखना होगा और जो टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी, वही जीतेगी।”

गिल की सराहना:
पंत ने कहा, “शुभमन मैच खेलने के लिए उत्सुक थे और उन्होंने तब भी लचीलापन दिखाया जब शरीर साथ नहीं दे रहा था। मैं उनसे रोज बात करता हूं। मुझे कल शाम को ही पता चला कि मैं इस मैच में कप्तानी करूंगा। उनकी प्रेरणा से टीम को मजबूती मिलती है।”

Leave a Reply