Friday, December 19

The Ashes 2025-26: मिचेल स्टार्क ने एशेज में जड़ा स्पेशल सैकड़ा, जो रूट समेत कई बल्लेबाजों को आउट किया

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)। एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन पूरी तरह मिचेल स्टार्क के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने शुरू से ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी को दहला दिया और पहले ही ओवर में जैक क्राउली को आउट कर दिया। इसके बाद बेन डकेट एलबीडब्ल्यू हुए, जबकि इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भी खाता खोलने से पहले ही पवेलियन लौट गए।

This slideshow requires JavaScript.

एशेज में 100 विकेट का कारनामा
जो रूट के विकेट के साथ ही मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में अपने 100 विकेट पूरे किए। वह एशेज में 100 विकेट लेने वाले 21वें गेंदबाज बने और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने। स्टार्क ने यह विकेट शानदार 44.8 की औसत से लिए, जो 100 विकेट क्लब के सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।

स्टार्क का टेस्ट करियर
2013 में एशेज में डेब्यू करने वाले 35 साल के स्टार्क ने अब तक 101 टेस्ट मैचों में 405 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था और टेस्ट व वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वनडे में उनके नाम 130 मैचों में 247 विकेट दर्ज हैं।

रिकॉर्ड्स की बात करें तो…
एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम है, जिन्होंने 36 मैचों में 195 विकेट लिए। तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज हैं (157 विकेट)। वर्तमान एक्टिव गेंदबाजों में नाथन लायन टॉप पर हैं (110 विकेट)। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड (153 विकेट) और बाएं हाथ के गेंदबाजों में विल्फ्रेड रोड्स (109 विकेट) के नाम हैं।

मिचेल स्टार्क ने इस प्रदर्शन से एशेज फैंस को रोमांचित कर दिया है और इंग्लैंड की टीम के लिए पहले ही टेस्ट का पहला दिन कठिन बना दिया।

Leave a Reply