Tuesday, December 16

अमौसी एयरपोर्ट पर डग्गामारी का बड़ा खुलासा 5 से अधिक चक्कर लगाने वाली प्राइवेट कारों पर RTO की सख्ती, हजारों गाड़ियां जांच के दायरे में

लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर प्राइवेट गाड़ियों द्वारा डग्गामारी (ग़ैर-कानूनी यात्री ढुलाई) के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए लखनऊ आरटीओ ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट के कैमरों और टोल रिकॉर्ड की मदद से आरटीओ ने 653 ऐसी प्राइवेट गाड़ियों की पहचान की है, जो एक महीने में 5 से अधिक बार एयरपोर्ट पहुंची हैं।
इसके अलावा 10,162 गाड़ियां ऐसी पाई गईं, जो इसी अवधि में दो बार एयरपोर्ट आईं। इन वाहनों को अब आरटीओ नोटिस भेज रहा है और पूछा जा रहा है कि बार-बार एयरपोर्ट आने की वास्तविक वजह क्या है

This slideshow requires JavaScript.

हर बार अलग सवारियां, CCTV में खुला राज

जांच में पाया गया कि कई वाहनों में **हर विजिट

Leave a Reply