Wednesday, December 17

गाजियाबाद में नया स्वागत… दो भव्य प्रवेश द्वार बदल देंगे शहर का चेहरा

गाजियाबाद। दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश करने वाले दो प्रमुख मार्ग अब नई पहचान के साथ दिखेंगे। नगर निगम ने ‘समृद्धि द्वार’ और ‘सूर्य प्रकाश द्वार’ नाम से दो विशाल प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। निविदाएं पूरी हो चुकी हैं और निगम एक सप्ताह के भीतर निर्माण शुरू करने जा रहा है। इन प्रवेश द्वारों के तैयार होने के बाद गाजियाबाद की विजुअल पहचान में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

This slideshow requires JavaScript.

एलिवेटेड फ्लाईओवर पर बनेगा 35 फीट ऊंचा ‘समृद्धि द्वार’

दिल्ली से आने वाले सबसे व्यस्त एलिवेटेड कॉरिडोर पर 35 फीट ऊंचा और 72 फीट चौड़ा ‘समृद्धि द्वार’ बनाया जाएगा।
– स्टील-ग्लास फ्यूजन डिजाइन
– आधुनिक एलईडी लाइटिंग
– मॉडर्न आर्ट एलिमेंट्स
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह गेट दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश करने वाले यात्रियों को ‘मेट्रो सिटी अप्रोच’ जैसा आधुनिक अनुभव देगा।

यूपी गेट पर बनेगा 55 फीट ऊंचा और 228 फीट चौड़ा ‘सूर्य प्रकाश द्वार’

यूपी गेट पर बनने वाला यह प्रवेश द्वार आकार में और भी बड़ा होगा।
– 55 फीट ऊंचाई
– 228 फीट चौड़ाई
एनसीआर का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार माना जाने वाला यह आर्च दिल्ली–गाजियाबाद कॉरिडोर की पूरी विजुअल लाइन बदल देगा। डिजाइन में आकर्षक सूर्य-रेखा पैटर्न और खास आर्किटेक्चरल कर्व शामिल होंगे।

चार चौराहों पर लगेंगे 20 फीट ऊंचे थीम आधारित स्कल्पचर

पहले चरण में शहर के चार प्रमुख जंक्शनों पर 20 फीट ऊंची कलाकृतियां स्थापित की जाएंगी—
– तिगड़ी गोल चक्कर: स्तंभ ऑफ इंडस्ट्रीज ऐंड इनोवेशन
– डायमंड फ्लाईओवर चौराहा: टेक्टोनिक ब्लूम
– आनंद विहार एंट्री पॉइंट: अन्नदाता शिखर
– रोटरी जंक्शन: कोड ऑफ प्रोग्रेस

इन लोकेशनों का चयन ट्रैफिक वॉल्यूम, विजुअल कवरेज और आसपास की शहरी संरचना को देखते हुए किया गया है।

प्रोजेक्ट की लागत लगभग 15 करोड़ रुपये

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि कुल 6 लोकेशनों पर सौंदर्यकरण का अनुमानित बजट लगभग 15 करोड़ रुपये है। निगम का लक्ष्य नवंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी साइटों पर निर्माण कार्य शुरू करना है।

मेयर ने बताया—शहर को नई पहचान देने की पहल

मेयर सुनीता दयाल के अनुसार,
“गाजियाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। नए प्रवेश द्वार और थीम आधारित कलाकृतियां शहर की आधुनिक और भव्य पहचान को मजबूत करेंगी।”

Leave a Reply