Wednesday, December 17

नोएडा के 4.80 लाख निष्क्रिय खातों में 190 करोड़ रुपये लावारिस, RBI चलाएगा अभियान; आज सूरजपुर में लगेगा विशेष कैंप

नोएडा। जिले के अलग-अलग बैंकों में खुले करीब 4.80 लाख निष्क्रिय खातों में 190.63 करोड़ रुपये बिना दावे के पड़े हैं। इस भारी-भरकम राशि के वारिसों की पहचान और दावों के निस्तारण के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत शुक्रवार को सूरजपुर स्थित विकास भवन के सभागार में दोपहर 12 से 3 बजे तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

विशेष कैंप में कर सकेंगे दावा

जिला लीड बैंक प्रबंधक राजेश कठेरिया ने बताया कि अनक्लेम्ड खातों के निपटारे के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है। जिन लोगों को अपने या अपने परिजनों के नाम से निष्क्रिय खाते होने की जानकारी या आशंका है, वे संबंधित दस्तावेज लेकर कैंप में उपस्थित होकर राशि का दावा कर सकते हैं।
कैंप की अध्यक्षता डीएम मेधा रूपम करेंगी, जबकि एमएलसी श्रीचंद शर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

‘उद्गम’ पोर्टल से मिल रही जानकारी

RBI ने ऐसी निष्क्रिय धनराशि की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ‘उद्गम पोर्टल’ शुरू किया है। नागरिक यहां अपने बैंक खाते, पैन, आधार या अन्य विवरण के आधार पर यह पता लगा सकते हैं कि किसी निष्क्रिय खाते में उनकी रकम पड़ी है या नहीं।
अधिकारियों के अनुसार यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा और आने वाले दिनों में विभिन्न स्थानों पर और भी शिविर लगाए जाएंगे।

नॉमिनी संबंधी नया नियम एक नवंबर से लागू

खातों को निष्क्रिय होने से बचाने और आकस्मिक परिस्थितियों में राशि वारिसों तक पहुँचाने के लिए RBI ने 1 नवंबर से नया नॉमिनी नियम लागू किया है। अब बैंक खाते और लॉकर में अधिकतम चार नॉमिनी नामित किए जा सकेंगे।
जमाकर्ता चाहे तो सभी नॉमिनी को एक साथ या क्रमवार अधिकार दे सकता है। दावों की प्रक्रिया भी सरल बनाई जा रही है, ताकि कानूनी वारिसों को राशि आसानी से मिल सके। कुछ बैंकों ने निष्क्रिय खातों की सूची अपनी वेबसाइटों पर भी उपलब्ध करानी शुरू कर दी है।

Leave a Reply