Wednesday, December 17

राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल: जयपुर में 3 सस्पेंड, जोधपुर ग्रामीण में 7 थानों के थानेदार बदले

जयपुर/जोधपुर। राजस्थान पुलिस महकमे में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक हलचल देखने को मिली। राजधानी जयपुर में सट्टा प्रकरण में हेराफेरी के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया, वहीं जोधपुर ग्रामीण में सात थानों के थानाधिकारियों सहित कुल 17 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया। दोनों जिलों में जारी आदेशों के बाद पुलिस अमले में खासी गतिविधि बढ़ गई है।

This slideshow requires JavaScript.

जोधपुर ग्रामीण: 17 अधिकारियों के तबादले, 7 थानों में नए थानाधिकारी नियुक्त

एसएसपी नारायण टोगस ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी करते हुए 14 सीआई और 3 एसआई के तबादले स्वीकृत किए। एक एसआई को थानाधिकारी पद से हटाकर सामान्य पोस्टिंग दी गई है, जबकि अन्य रेंज से आए दो निरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नए थानाधिकारियों की सूची

  • बुद्धाराम – पुलिस लाइन से शेरगढ़ थानाधिकारी
  • मांगीलाल बिश्नोई – भोपालगढ़ से पीपाड़ सिटी थानाधिकारी
  • राजूराम – भोपालगढ़ थानाधिकारी
  • हनुमान राम – पुलिस लाइन से चामू थानाधिकारी
  • सुरेंद्र कुमार – आसोप थानाधिकारी
  • विजयश्री – महिला थाना थानाधिकारी
  • सुनीता कुमारी – ACB से स्थानांतरणाधीन, कापरड़ा थानाधिकारी

इसके अलावा अन्य निरीक्षकों को पुलिस लाइन, अपराध सहायक कार्यालय, ट्रैफिक रेंज और चौकियों में नई तैनाती दी गई है।

जयपुर: सट्टा कार्रवाई में रकम हड़पने पर 3 कॉन्स्टेबल निलंबित

जयपुर में जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई सट्टा कार्रवाई में जब्त रकम में हेराफेरी के आरोप में तीन कॉन्स्टेबल—रमेश, ग्यारसीलाल और दिनेश सिंह—को गुरुवार रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों जवानों ने कार्रवाई दौरान लगभग 3 लाख रुपये की हेराफेरी की। पूरे मामले की जांच एसीपी (आमेर) सुरेंद्र सिंह राणावत को सौंपी गई है।

Leave a Reply