Wednesday, December 17

नहीं खत्म होगी रिमोट की बैटरी, Google ने बनाया ‘जादुई’ रिमोट

नई दिल्ली: गूगल ने टीवी डिवाइसेज के लिए एक ऐसा सोलर-पावर्ड रिमोट पेश किया है, जिसकी बैटरी कभी खत्म नहीं होगी और इसे चार्ज करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। खास बात यह है कि यह रिमोट घर में मौजूद किसी भी सामान्य बल्ब की रोशनी से खुद को चार्ज कर सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

G32 रिमोट – तकनीक का कमाल

गूगल का नया रेफरेंस रिमोट G32 नाम से जाना जा रहा है। इसे स्वीडन की कंपनी Epishine द्वारा विकसित की गई टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। रिमोट में दोनों तरफ सोलर सेल लगे हैं, जो रिचार्जेबल बैटरी को लगातार पावर सप्लाई करते हैं।

गूगल के आधिकारिक सप्लायर Ohsung Electronics इस रिमोट का निर्माण कर रहे हैं। यह रिमोट सूरज की रौशनी के अलावा कमरे की सामान्य लाइट से भी चार्ज होता रहेगा। केवल तब चार्जिंग बंद होगी जब इसे पूरी तरह अंधेरे स्थान में रखा जाएगा।

कैसे काम करता है जादुई रिमोट

  • घर के अंदर मौजूद बल्ब या प्राकृतिक रौशनी से चार्ज होगा।
  • लंबे समय तक बैटरी बदलने की जरूरत नहीं।
  • पर्यावरण के लिए लाभकारी, क्योंकि यह ई-कचरे को कम करेगा।
  • घर के अंदर लगातार रोशनी में रहने पर रिमोट हमेशा चालू रहेगा।

सोलर-पावर्ड रिमोट का अनुभव

वैसे, यह विचार नया नहीं है। पिछले साल Hama ने Exeger की Powerfoyle टेक के साथ ऐसा ही यूनिवर्सल रिमोट पेश किया था। सैमसंग का ईको रिमोट भी इसी तरह की टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है।

अब गूगल के रेफरेंस डिजाइन के आने के बाद अन्य कंपनियां भी इसे अपने स्ट्रीमिंग डिवाइसेज में आसानी से लागू कर पाएंगी। यह रिमोट अभी किसी डिवाइस के साथ नहीं आता और न ही इसे अलग से खरीदा जा सकता है। ब्रांड अक्सर बटन लेआउट को Netflix, YouTube, Prime Video या लोकल ऐप्स के हिसाब से बदल लेते हैं।

Leave a Reply