Wednesday, December 17

इंदौर एमवाय अस्पताल में फिर लापरवाही! नेशनल खिलाड़ी को चढ़ा दी एक्सपायरी सलाइन, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय (MY) अस्पताल में एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी रोशनी को इलाज के दौरान एक्सपायरी डेट की सलाइन चढ़ा दी गई। परिजनों द्वारा बोतल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते ही मामला तूल पकड़ गया और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

This slideshow requires JavaScript.

परिजनों ने देखी बोतल पर एक्सपायरी डेट, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

मरीज रोशनी के पति ने बताया कि वह उपचार के दौरान पत्नी के पास ही मौजूद था। तभी उसकी नजर सलाइन की बोतल पर गई, जिस पर अगस्त 2025 की एक्सपायरी डेट दर्ज थी। इसे देखकर वह घबरा गया और तत्काल स्टाफ को जानकारी दी।
हालांकि, शिकायत के बावजूद उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने बोतल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया।

अधीक्षक का दावा—‘सलाइन मरीज को नहीं चढ़ी’, परिजन बोले—‘वीडियो खुद सच बता रहा’

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने सफाई देते हुए कहा कि बोतल एक्सपायरी की थी, लेकिन स्टाफ ने समय रहते उसे बदल दिया था। उनका कहना है कि अधूरी जानकारी के साथ वीडियो बनाकर अस्पताल की छवि खराब की जा रही है।
वहीं परिजनों का कहना है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक्सपायर्ड सलाइन ही लगाई गई थी, इसलिए अस्पताल का दावा संदिग्ध है।

कैबिनेट मंत्री ने जताया रोष, कार्रवाई के संकेत

मामला गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी अस्पताल में मरीज की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घटना की पूरी जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

पिछले मामलों पर भी उठे सवाल

एमवाय अस्पताल में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। कुछ सप्ताह पहले ही अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात शिशुओं को कुतरने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें दो नवजातों की मौत हो गई थी। अब एक्सपायरी सलाइन का मामला सामने आने से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर फिर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गए हैं।

Leave a Reply