Tuesday, December 16

कानपुर फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा: बंद कमरे में मिली चार युवकों की लाश, अंगीठी का धुआँ बना मौत का कारण

कानपुर। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक फैक्ट्री के बंद कमरे से चार युवकों के शव बरामद हुए। बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए सभी युवक रात में कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सोए थे, जिसका धुआँ ही उनकी मौत का कारण बन गया।

This slideshow requires JavaScript.

सुबह देर तक बंद रहा कमरा, तोड़ा गया दरवाज़ा

घटना डी-58, साइड नंबर-2 स्थित ऑयल सीड्स फैक्ट्री की है। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर गार्ड और कर्मचारियों को शक हुआ। काफी देर आवाज देने के बाद भी कोई हलचल न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए—चार युवक बेहोशी की हालत में पड़े थे और पास ही एक तसले में कोयला जल रहा था।

दम घुटने से मौत की आशंका

पुलिस के मुताबिक कमरे में उचित वेंटिलेशन नहीं था और अंगीठी के धुएं ने रात में ही चारों की जान ले ली होगी। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से नमूने जुटाए हैं ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि की जा सके।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पनकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। युवकों की पहचान और वे किस काम से फैक्ट्री में ठहरे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ी चिंता

एक साथ चार युवकों की मौत से पूरे पनकी औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Leave a Reply