Wednesday, December 17

ओवैसी खानदानी नेता, मुसलमान होना है ‘गुनाह’: बृजभूषण शरण सिंह की सीधी बात

गोंडा: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सीधे और ईमानदार नेता करार दिया। बृजभूषण ने कहा, “ओवैसी खानदानी नेता हैं, गुनाह बस इतना है कि वह मुसलमान हैं।”

This slideshow requires JavaScript.

कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की तारीफ करते हुए कहा कि ओवैसी ने बिहार चुनाव में सीधे तौर पर सभी दलों की आलोचना की और स्पष्ट रूप से अपना रुख दिखाया।

उन्होंने कहा, “अब वह जब चुनाव जीत गए हैं तो मीडिया कहती है कि वह भाजपा की बी टीम हैं। अगर ऐसा है तो फिर मीडिया मायावती को भी भाजपा की बी टीम बताएगी।”

बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने जिन 25 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से 5 सीटों पर जीत दर्ज की। इन सीटों में जोकिहाट, बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बायसी शामिल हैं, जो मुस्लिम आबादी वाले सीमांचल इलाके में आती हैं।

दिलचस्प बात यह है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में भी AIMIM ने यही पांच सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था। हालांकि, बाद में इन पांच में से चार विधायकों ने ओवैसी का साथ छोड़कर राजद का दामन थाम लिया।

बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है, जहां एक ओर उनकी साफगोई की सराहना हो रही है और दूसरी ओर राजनीतिक दलों के बीच समीकरण पर चर्चा तेज हो गई है।

Leave a Reply