Tuesday, December 16

बॉयफ्रेंड की शादी पर भड़की रिंकी, झूठा रेप केस दर्ज करने पर साढ़े तीन साल की जेल

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रेम प्रसंग का मामला गंभीर मोड़ ले गया। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की रिंकी ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड दीपक गुप्ता पर रेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी। अदालत ने इस झूठे मामले को साबित मानते हुए रिंकी को साढ़े तीन साल की जेल और 30 हजार रुपये जुर्माना सुनाया।

This slideshow requires JavaScript.

मामले की पृष्ठभूमि

रिंकी और दीपक के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फरवरी 2025 में दीपक ने किसी अन्य महिला से विवाह कर लिया। रिंकी ने मई में दीपक को सबक सिखाने के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उसने आरोप लगाया कि दीपक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की।

अदालत का फैसला

विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने पाया कि रिंकी ने दीपक की शादी के प्रतिशोध में झूठा केस दर्ज किया। पीड़िता ने मेडिकल जांच कराने से भी इनकार किया। अदालत ने कहा कि इस झूठी रिपोर्ट के कारण दीपक को कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा।

सजा के साथ अदालत ने रिंकी से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है। जुर्माने की आधी राशि दीपक को दी जाएगी।

निष्कर्ष

यह मामला झूठी शिकायत और प्रतिशोध के खतरों को सामने लाता है। अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि व्यक्तिगत झगड़े को कानूनी तौर पर भटकाना गंभीर अपराध है और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply