Thursday, December 18

सांप के अटैक पर युवक का रोमांचक काउंटर अटैक, जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचा, स्टाफ भी रह गया हैरान

बिजनौर, स्योहारा: आमतौर पर सांप के काटते ही लोग डर जाते हैं, लेकिन बिजनौर जिले के स्योहारा कस्बे में मोहल्ला जोशियान निवासी गौरव कुमार (30) ने साहस और सूझ-बूझ का ऐसा नमूना पेश किया, जिसने सभी को दंग कर दिया।

This slideshow requires JavaScript.

शनिवार देर रात, गौरव अपने घर के पास काम कर रहे थे, तभी झाड़ियों से एक सांप अचानक उनके हाथ पर हमला कर दिया। लेकिन सामान्य लोगों की तरह घबराने के बजाय गौरव ने पलटकर सांप को अपनी मुट्ठी में कसकर पकड़ लिया। यह नजारा आसपास मौजूद लोगों के लिए हैरान कर देने वाला था।

जिंदा सांप लेकर अस्पताल तक दौड़
गौरव ने बिना देर किए हाथ में जिंदा सांप लिए ही सरकारी अस्पताल की ओर दौड़ लगाई। लगभग एक किलोमीटर की दूरी उन्होंने पैदल तय की, और रास्ते में लोग उनके साहस को देखकर हैरान रह गए।

अस्पताल में मचा हड़कंप
इमरजेंसी वार्ड में गौरव के हाथ में सांप देखकर डॉक्टर और स्टाफ कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। डॉक्टरों ने तुरंत सांप को सुरक्षित स्थान पर रखा और गौरव को प्राथमिक उपचार दिया। उन्हें एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाया गया और निगरानी में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि गौरव की स्थिति स्थिर है और समय पर दिखाई गई सूझ-बूझ और साहस ने उनकी जान बचा ली।

स्थानीय लोगों ने दिखाई सराहना
घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में भीड़ लग गई। लोग गौरव की बहादुरी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि सांप को पकड़कर अस्पताल लाना असाधारण साहस का परिचायक है, और इससे डॉक्टरों को यह पहचानने में मदद मिली कि सांप विषैला था या नहीं, जिससे सही समय पर उपचार संभव हो पाया।

Leave a Reply