Wednesday, December 17

रविंद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स जुड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा— ‘यह सिर्फ टीम नहीं, मेरा घर है’

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ी रिटेंशन की प्रक्रिया ने बड़ा मोड़ ले लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए महत्वपूर्ण ट्रेड में दो बड़े नाम शामिल रहे— ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन

This slideshow requires JavaScript.

12 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ रहे रविंद्र जडेजा अब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे। वहीं, राजस्थान के लंबे समय से चेहरे रहे संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल इतिहास की यह सबसे चर्चित ट्रेड डील्स में से एक मानी जा रही है।

जडेजा ने राजस्थान लौटने पर क्या कहा?
ट्रेड की आधिकारिक घोषणा के बाद रविंद्र जडेजा ने भावुक बयान जारी किया। उन्होंने कहा—
“राजस्थान रॉयल्स ने मुझे मेरा पहला मंच दिया और जीत का पहला स्वाद चखाया। यहां लौटना मेरे लिए बेहद खास है। यह सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि मेरा घर है। राजस्थान के साथ मैंने पहला आईपीएल खिताब जीता था, और अब उम्मीद है कि मौजूदा खिलाड़ियों के साथ और भी ट्रॉफी जीत सकूं।”

जडेजा, जिन्होंने अब तक 254 से ज्यादा आईपीएल मैचों में 3,260 रन और 170 विकेट अपने नाम किए हैं, लीग के सबसे अनुभवी और प्रभावशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ट्रेड एग्रीमेंट के तहत उनकी फीस 18 करोड़ रुपये से घटाकर 14 करोड़ रुपये कर दी गई है।

संजू सैमसन का चेन्नई की ओर सफर
दूसरी ओर, संजू सैमसन अपनी पूर्व 18 करोड़ लीग फीस पर अब चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखाई देंगे। 2013 में डेब्यू करने के बाद से सैमसन ने अपना अधिकतर करियर राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताया है। अब चेन्नई में उनका नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।

सैम करन भी हुए राजस्थान में शामिल
जडेजा के साथ इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन भी चेन्नई से राजस्थान पहुंच गए हैं। वह अपनी मौजूदा 2.4 करोड़ रुपये की फीस पर ट्रेड हुए हैं। करन अब तक 64 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और रॉयल्स की ऑलराउंड क्षमता को और मजबूत करेंगे।

चेन्नई और राजस्थान के बीच इस बड़े ट्रेड के बाद दोनों टीमों की रणनीतियों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नया सीजन दोनों पक्षों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है।

Leave a Reply