Wednesday, December 17

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शिल्पा शेट्टी का विशेष अंदाज़, सड़क पर बैठकर साधु–संतों से की बातचीत

छतरपुर। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शुक्रवार देर शाम फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता राजपाल यादव और ‘सनसनी’ फेम श्रीवर्धन त्रिवेदी ने विशेष रूप से शिरकत की। दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही इस विशाल पदयात्रा में देशभर से साधु–संत, राजनीतिक हस्तियाँ, क्रिकेटर और फिल्म जगत की अनेक हस्तियाँ लगातार जुड़ रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

सड़क पर बैठकर साधु–संतों से कीं चर्चाएँ

पदयात्रा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शिल्पा शेट्टी सड़क पर संतों के साथ बैठे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुँचकर जमीन पर ही पालती मारकर बैठती नजर आईं। शास्त्री ने उन्हें पास बैठे राजपाल यादव की ओर संकेत किया, जिसके बाद शिल्पा ने राजपाल से हँसते हुए कहा कि वे उनका मोबाइल नंबर ढूँढ रही थीं, लेकिन मिला नहीं।

शिल्पा बोलीं— “मेरे सिर पर हाथ नहीं रखा”, शास्त्री ने दिया आशीर्वाद

एक प्रसंग के दौरान जब एक महिला ने प्रणाम किया, तो धीरेंद्र शास्त्री ने उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। यह देखकर शिल्पा शेट्टी ने मुस्कुराते हुए कहा— “आपने मेरे सिर पर हाथ नहीं रखा।” इस पर शास्त्री ने तुरंत उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें भी आशीर्वाद दिया। यह दृश्य वहाँ मौजूद मोबाइल कैमरों में कैद हो गया।

कई किलोमीटर पैदल चले सेलिब्रिटी

शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव और अन्य कलाकारों ने धीरेंद्र शास्त्री और पंडित देवकी नंदन ठाकुर सहित संतों के साथ कई किलोमीटर तक पैदल चलकर यात्रा में अपना योगदान दिया। मंच पर वे संतों के सामने जमीन पर बैठकर प्रवचन भी सुनते रहे।

मुस्लिम समुदाय की भी भागीदारी

पदयात्रा की खास बात यह रही कि इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते दिखे। वे धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम मिलाकर पैदल चले और उन्होंने यात्रा का समर्थन किया। स्वयं धीरेंद्र शास्त्री ने भी स्पष्ट कहा है कि उन्हें मुसलमानों से नहीं, बल्कि राष्ट्र-विरोधी सोच से आपत्ति है।

Leave a Reply