Friday, December 19

गिरते बाजार में बड़ी छलांग: सरकार से मिला 2,100 करोड़ का ऑर्डर, भारत डायनामिक्स का शेयर 7% उछला

नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट के माहौल के बीच सरकारी रक्षा कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर ने जोरदार प्रदर्शन किया। सेंसेक्स 400 से अधिक अंकों की गिरावट में रहा, लेकिन BDL का शेयर 7.2% उछलकर ₹1,628.60 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। तेजी के इस उछाल का बड़ा कारण कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला ₹2,095.70 करोड़ का अहम ऑर्डर है।

This slideshow requires JavaScript.

कंपनी भारतीय सेना को इनवार एंटी-टैंक मिसाइल की सप्लाई करेगी। पूरी डिलीवरी 3 साल की अवधि में पूरी की जाएगी।

Q2 के शानदार नतीजों ने बढ़ाया निवेशकों का भरोसा

सितंबर तिमाही में BDL के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।

  • कंपनी का मुनाफा 123 करोड़ से बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो गया — 76.2% की जोरदार वृद्धि
  • रेवेन्यू दोगुना होकर 1,147 करोड़ रुपये हो गया — 110.6% की बढ़ोतरी
  • EBITDA 90% उछलकर 188 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • हालांकि EBITDA मार्जिन 170 बेसिस पॉइंट गिरकर 16.4% पर रहा।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रक्षा मंत्रालय के साथ यह सौदा SEBI LODR Reg. 30 के तहत जानकारी के रूप में जारी किया गया है।

निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न

BDL के शेयरों ने पिछले एक वर्ष में निवेशकों को 63.71% तक का रिटर्न दिया है।

  • वर्ष 2025 में अब तक शेयर 42.93% चढ़ चुका है
  • पिछली तिमाही में 2.75% और पिछले एक महीने में 8.8% की सकारात्मक बढ़त दर्ज की गई है।

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद BDL की यह मजबूती बताती है कि रक्षा क्षेत्र में कंपनी की पकड़ मजबूत है और निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

Leave a Reply