Tuesday, December 16

मसूरी में टॉम अल्टर का सपना साकार: 50 किमी अल्ट्रा मैराथन का आयोजन, 400 धावक भाग लेंगे

मसूरी, 13 नवम्बर 2025: पहाड़ों की रानी मसूरी में 23 नवंबर को एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। मशहूर अभिनेता टॉम अल्टर के अधूरे सपने को साकार करने के लिए 50 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ में देश-विदेश से लगभग 400 धावक भाग लेंगे। यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देगा, बल्कि मसूरी में पर्यटन को भी नई उड़ान देगा।

This slideshow requires JavaScript.

टॉम अल्टर का सपना:
टॉम अल्टर मसूरी को अपना दूसरा घर मानते थे। वे हर अक्टूबर में यहां आकर 21 किमी हाफ मैराथन आयोजित करते थे। उनका सपना था मसूरी में 42 किमी की फुल मैराथन का आयोजन होना। अब उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी की अगुवाई में यह सपना पूरा हो रहा है।

विभिन्न दूरी की रेस:
आयोजन में 50 किमी अल्ट्रा मैराथन के साथ-साथ 42.2 किमी फुल मैराथन, 21.1 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी और 5 किमी रेस भी आयोजित की जाएंगी। संदीप साहनी ने कहा, “यह टॉम अल्टर को सलाम है। इससे मसूरी में खेल संस्कृति मजबूत होगी और विंटर लाइन कार्निवल का भी उद्घाटन होगा।”

मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन का भावुक संदेश:
एसोसिएशन के संरक्षक रूपचंद गुरुजी ने कहा, “टॉम अल्टर हमारे परिवार का हिस्सा थे। उनका सपना आज साकार हो रहा है, यह हमारे लिए गर्व का विषय है।”

पालिका का सहयोग:
मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पालिका मार्ग की मरम्मत, सुरक्षा और अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगी, ताकि धावकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply