Wednesday, December 17

बिहार चुनाव के बीच MP में बड़ा खुलासा: छापेमारी में 204 डायनामाइट स्टिक और मो. जाहिद गिरफ्तार

छिंदवाड़ा (NBT NEWS DESK)। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने एक रिहायशी मकान में छापा मारकर 204 छोटे और 2 बड़े डायनामाइट स्टिक सहित तार का बंडल जब्त किया और मकान मालिक मो. जाहिद (50) को गिरफ्तार किया।

This slideshow requires JavaScript.

छापेमारी के पीछे की वजह और सुरक्षा खतरा:
छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि जाहिद के पास ब्लास्टिंग का वैध लाइसेंस था, लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन करते हुए डायनामाइट अपने घर में रख लिया। रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखना स्थानीय लोगों की जान और संपत्ति के लिए गंभीर खतरा था। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी छोटी चिंगारी या लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था, इसलिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने जाहिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत मामला दर्ज किया है। यह धारा खतरनाक विस्फोटक पदार्थों के लापरवाह भंडारण और जीवन-क्षति के संभावित जोखिम से संबंधित मामलों में लगाई जाती है।

जांच जारी:
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में डायनामाइट कहां से लाई गई और क्या इसका किसी अवैध गतिविधि में इस्तेमाल किया जाना था। इलाके में यह छापेमारी सुरक्षा एजेंसाओं के लिए भी चेतावनी साबित हुई है।

Leave a Reply