Wednesday, December 17

बदमाशों पर कहर बनकर टूटी आजमगढ़ पुलिस: एक रात में दो मुठभेड़, चार अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़ (सौरभ राय)। बुधवार की रात आजमगढ़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ रौद्र कार्रवाई कर चार अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन अपराधी घायल और एक को सकुशल गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से अवैध असलहा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगद बरामद किए गए।

This slideshow requires JavaScript.

पहली मुठभेड़:
कोतवाली थाना क्षेत्र की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद में हुई छिनैती के आरोपी बाइक से निकल रहे हैं। वंशी बाजार उकरौडा-ककरहटा मार्ग पर घेराबंदी के दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में विकास कुमार शाह (28, निवासी बेगूसराय, बिहार) घायल हो गया, जबकि उसका साथी इन्दल (26, निवासी खगड़िया, बिहार) पुलिस ने सकुशल गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी मुठभेड़:
देर रात ग्राम मझगांव कट के पास थाना रानी की सराय पुलिस टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में विक्की कुमार (33, निवासी खगड़िया, बिहार) और रितेश सोनकर (42, निवासी रानी की सराय) घायल हुए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया।

एसपी का बयान:
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने साहसिक और प्रभावी कार्रवाई कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगद राशि बरामद हुई है। गिरफ्तार अपराधियों पर गाजीपुर, कुशीनगर, महराजगंज, रायबरेली, आगरा और आजमगढ़ समेत कई जिलों में लूट, चोरी, छिनैती और ठगी के मामले दर्ज हैं।

आजमगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पर भारी लगाम लगाया है और शहरवासियों के लिए सुरक्षा की मजबूत उम्मीद जगाई है।

Leave a Reply