Tuesday, December 16

भरतपुर रोडवेज कार्यालय में महिला अफसर और साथी अधिकारी का वायरल वीडियो, दोनों अधिकारी एपीओ पर भेजे गए

भरतपुर, संवाददाता: राजस्थान रोडवेज के भरतपुर और लोहागढ़ डिपो में तैनात दो प्रशासनिक अधिकारियों का ऑफिस में गाना और डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है। वीडियो में अधिकारी सुनील कुमार गाना गाते और डांस करते दिख रहे हैं, जबकि महिला अधिकारी गायत्री देवी उनका वीडियो बना रही थीं। वीडियो में गायत्री देवी सुनील कुमार को चुनरी ओढ़ा कर तिलक और लिपस्टिक लगाते भी नजर आईं।

This slideshow requires JavaScript.

तुरंत कार्रवाई:
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने दोनों अधिकारियों को एपीओ (Awaiting Posting Order) पर भेज दिया। उप-सहायक महाप्रबंधक ने 10 नवंबर को दोनों को तत्काल प्रभाव से उनके पद से कार्यमुक्त कर दिया।

विभागीय जांच शुरू:
रोडवेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यह मामला सरकारी दफ्तरों में अनुशासन और कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाता है।

स्थिति का सार:

  • अधिकारी: सुनील कुमार (भरतपुर डिपो) और गायत्री देवी (लोहागढ़ डिपो)
  • घटना: ऑफिस में डांस और गाना, मांग भरना, चुनरी और लिपस्टिक
  • कार्रवाई: दोनों को एपीओ पर भेजा गया, विभागीय जांच जारी

यह घटना सरकारी दफ्तरों में अनुशासन और पेशेवर मर्यादा को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply