Wednesday, December 17

टीकमगढ़: एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षक से 1.30 लाख रुपए की ठगी, आरोपी सीसीटीवी में कैद

टीकमगढ़, संवाददाता: जिले में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शहर के जामा मस्जिद के पास इंडियन बैंक एटीएम बूथ में बुधवार को एक शिक्षक के साथ 1.30 लाख रुपए की ठगी की गई। आरोपी युवक ने चालाकी से शिक्षक का एटीएम कार्ड बदलकर कुछ घंटों में पूरा पैसा निकाल लिया।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के अचर्य गांव निवासी धरेंद्र कुमार श्रीवास्तव टीकमगढ़ में शिक्षक हैं। बुधवार सुबह करीब 10:25 बजे वह अपने पिता के खाते से 20 हजार रुपए निकालने आए। इसी दौरान बूथ में मौजूद एक युवक ने उनका पासवर्ड देख लिया और मौका पाकर कार्ड बदल लिया।

दोपहर 12:30 बजे धरेंद्र के मोबाइल पर लगातार तीन संदेश आए, जिनमें 10-10 हजार रुपए की निकासी का जिक्र था। पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि खाते से कुल 1.30 लाख रुपए निकाल लिए गए थे।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने घुवारा ज्वैलर्स से करीब 1 लाख रुपए की कपल रिंग खरीदी और बाकी 30 हजार रुपए एटीएम से निकाले। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी तीन बार देखा गया—पहले अंगूठी देखने, फिर पैसे निकालने का बहाना करने और अंत में रिंग खरीदते हुए।

थाना प्रभारी बृजेंद्र चाचौदिया ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर ठगी की रकम बरामद की जाएगी।

Leave a Reply