Tuesday, December 16

चेतावनी! पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय हैकर्स कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट और डेटा चोरी

गूगल ने जारी की नई रिपोर्ट, कैफे, एयरपोर्ट और होटल में फ्री वाई-फाई के उपयोग से बचने की सलाह

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: टेक दिग्गज गूगल ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट “Android: Behind the Screen” में पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल को लेकर बड़ा सावधानी संकेत जारी किया है। कंपनी ने चेताया है कि कैफे, एयरपोर्ट या होटल जैसी जगहों पर फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैकर्स का शिकार बन सकते हैं।

गूगल के अनुसार, पब्लिक वाई-फाई मोबाइल फ्रॉड और साइबर क्राइम का आसान रास्ता बन गया है। इसके जरिए हैकर्स बैंक डिटेल्स, व्यक्तिगत डेटा और प्राइवेट चैट्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टेक्स्ट आधारित घोटाले और ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पब्लिक वाई-फाई से बचें – इन कामों के लिए

  • ऑनलाइन बैंकिंग और शॉपिंग
  • पर्सनल अकाउंट एक्सेस
    गूगल ने यूजर्स को सलाह दी है कि पब्लिक वाई-फाई का उपयोग केवल अत्यावश्यक समय पर ही करें।

सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय:

  1. ऑटो-कनेक्ट सेटिंग बंद रखें।
  2. किसी अनजान मैसेज का जवाब देने से पहले कॉन्टैक्ट वेरिफाई करें।
  3. मोबाइल और एप्लिकेशन के सॉफ्टवेयर व सिक्योरिटी अपडेट्स हमेशा नवीनतम रखें।
  4. अपने बैंक और क्रेडिट स्टेटमेंट नियमित रूप से चेक करें।

गूगल के आंकड़े:
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल दुनिया भर में स्कैमर्स ने 400 अरब डॉलर से अधिक की रकम ठगी के जरिए वसूली। साइबर अपराध अब वैश्विक उद्योग बन चुका है, जिसमें अपराधी पहले चोरी किए गए फोन नंबर खरीदते हैं और फिर ऑटोमेटेड मैसेज भेजते हैं।

गूगल की चेतावनी साफ है: पब्लिक वाई-फाई सुविधा के आकर्षण में फँसना भारी पड़ सकता है। यूजर्स को अपने बैंक और निजी डेटा की सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए।

Leave a Reply