Tuesday, December 16

धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल: फिल्मों से दूर, खुद बनाई अपनी शानदार दुनिया

साहित्य की दुनिया में 10 साल का सफर, जल्द आ रही नई किताब

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के हीरो धर्मेंद्र की लाइमलाइट में रहने वाली बेटियों और नातिनों में से एक हैं प्रेरणा गिल, जिन्होंने फिल्मों से दूर रहते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। धर्मेंद्र की बेटी विजेता देओल की बेटी प्रेरणा ने साहित्य और राइटिंग की दुनिया में कदम रखा और आज वे एक सफल राइटर और एडिटर के तौर पर जानी जाती हैं।

सिनेमा से दूर, साहित्य की ओर:
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की तरह उनके परिवार में फिल्मी धारा बहती रही। लेकिन प्रेरणा गिल ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखी और अपनी क्रिएटिव राह बनाई। साल 2015 में साहित्य में कदम रखने के बाद अब तक उनके चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।

नई किताब ‘मीनव्हाइल’ का इंतजार:
प्रेरणा की नई कविता संग्रह ‘मीनव्हाइल’ जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली है। इस किताब में समय, प्रेम और जीवन जैसे विषयों को रचा गया है। दिल्ली में रहने वाली प्रेरणा ने वकील पुलकित देवड़ा से 2012 में शादी की है।

परिवार का सपोर्ट:
प्रेरणा को परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त है। उनके मामा सनी देओल और बॉबी देओल अक्सर उनकी साहित्यिक गतिविधियों में उन्हें सपोर्ट करते हैं। प्रेरणा का यह सफर यह दिखाता है कि देओल परिवार की लाइमलाइट केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं है।

परिवार और व्यवसाय में योगदान:
प्रेरणा की मां विजेता भी बिजनेस और परिवार पर ध्यान देती हैं। उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ अपनी बेटी के नाम पर रखा है।

प्रेरणा गिल की यह कहानी युवा पाठकों और साहित्य प्रेमियों के लिए प्रेरणा स्रोत है, जो दिखाती है कि फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद किसी ने अपनी अलग और शानदार दुनिया खुद बनाई है।

Leave a Reply