Wednesday, December 17

भोपाल: मॉडल खुशबू की मौत का नया मोड़, कासिम गिरफ्तार – आधार कार्ड पर बुर्के वाली तस्वीर ने खड़े किए सवाल

भोपाल: मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड कासिम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान खुशबू के बैग से हिजाब और उसके आधार कार्ड में बुर्का पहने तस्वीर मिलने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या कासिम ने खुशबू को धर्म बदलने के लिए मजबूर किया था।

This slideshow requires JavaScript.

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

खुशबू के परिवार ने आरोप लगाया कि कासिम ने उसे पहले राहुल बनकर दोस्ती की। बाद में असली नाम पता चलने पर धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव बनाया। खुशबू के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट भी की गई। बहन तारा अहिरवार ने बताया कि खुशबू दिवाली पर घर आई थी, लेकिन परेशान और चुपचाप रहती थी।

जबरन उज्जैन ले जाने की कोशिश

तारा ने कहा कि 8 नवंबर की रात खुशबू ने फोन कर बताया कि कासिम उसे जबरदस्ती उज्जैन ले जा रहा है। खुशबू ने मना किया, और अगले दिन 9 नवंबर को बड़ी बहन प्रीति ने फोन कर बताया कि उज्जैन लौटते समय खुशबू की मौत हो गई। ट्रेन से भोपाल पहुंचकर परिवार ने हमीदिया अस्पताल में उसका शव देखा।

कासिम का इनकार, पुलिस की जांच जारी

पुलिस हिरासत में कासिम ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है। हालांकि परिवार के आरोपों के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(2), मध्य प्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट 2021 की धारा 35 और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(5)(k) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कासिम ने खुशबू के आधार कार्ड की फोटो बदलकर उसमें उसे बुर्का पहने दिखाया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply