Friday, December 19

जयपुर में अनोखा हादसा: पुलिया पर फंसा डंपर, सड़क पर हंसी और अफरा-तफरी दोनों

जयपुर: अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड पुलिया पर बुधवार को एक अजीबोगरीब हादसा हुआ, जिसने राहगीरों और वाहन चालकों को चौंकाया और हंसने पर मजबूर कर दिया। यहां एक डंपर पुलिया के नीचे फंस गया, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ मानो किसी ने डंपर को हवा में टांग दिया हो। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

This slideshow requires JavaScript.

डंपर का हिस्सा लटका, सड़क पर अफरा-तफरी
सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह लगभग 11:30 बजे सोडाला चौराहा के पास हुई। डंपर की ट्रॉली पुलिया के नीचे फंस गई, जिससे उसका आगे का हिस्सा सड़क से लगभग 10 फीट ऊपर लटक गया। इस दौरान जोरदार धमाके जैसी आवाज भी सुनाई दी।

वाहन चालक सहम गए, ट्रैफिक जाम
घटना के कारण आसपास का ट्रैफिक ठप हो गया। गनीमत रही कि कोई राहगीर या वाहन चालक इस हादसे में चोटिल नहीं हुआ। डंपर कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी का बताया जा रहा है। डंपर फंसने के कारण उसमें भरा कचरा सड़क पर फैल गया, जिससे ट्रैफिक और जाम बढ़ गया।

चालक मौके से फरार
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक अनुमान है कि चालक से कोई बटन दब गया, जिससे ट्रॉली ऊंची हो गई और पुलिया से टकराकर फंस गई। इस दृश्य को देखकर राहगीरों ने इसे अनोखा और हास्यास्पद करार दिया।

पुलिस और ट्रैफिक विभाग की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर जमा वाहनों को हटाकर स्थिति को सामान्य किया। अधिकारियों ने कहा कि चालक की तलाश जारी है और आगे से ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएंगे।

Leave a Reply