Tuesday, December 16

दिल्ली धमाके की जांच की आंच संदिग्ध फिदायीन उमर की मंगेतर तक, घर से जब्त हुए मोबाइल और लैपटॉप

नई दिल्ली/अंजन कुमार:
लाल किले के पास हुए धमाके की जांच अब संदिग्ध आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी की मंगेतर तक पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों ने श्रीनगर में स्थित उसकी मंगेतर के घर पर छापा मारकर मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए हैं। उमर की मंगेतर भी खुद एक डॉक्टर है और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दोनों की सगाई हो चुकी थी और परिवार निकाह की तैयारी में जुटा था, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली धमाके ने सबको स्तब्ध कर दिया।

This slideshow requires JavaScript.

पुलवामा के डॉक्टर से बना फिदायीन

डॉ. उमर उन नबी उर्फ मोहम्मद उमर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव का रहने वाला था। वह बचपन से ही मेधावी छात्र माना जाता था और उसकी छवि गांव में बेहद सम्मानित रही। स्थानीय लोग आज भी यकीन नहीं कर पा रहे कि डॉक्टर उमर जैसे पढ़े-लिखे युवक ने फिदायीन रास्ता क्यों चुना।

उमर पहले श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल और अनंतनाग गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रूप में कार्यरत था। बाद में वह फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुआ।

परिवार कर रहा था निकाह की तैयारी

उमर के परिवार के अनुसार, वे उसकी शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। पुलिस ने जांच के तहत उसकी मां, पिता और दोनों भाइयों से पूछताछ की है तथा उनके डीएनए सैंपल लिए हैं। घर पर केवल उमर की गर्भवती भाभी मुजम्मिल मौजूद थीं। उन्होंने कहा —

“वह (उमर) घर का मुख्य कमाने वाला था। हमने शुक्रवार को ही उससे बात की थी, वह सामान्य था और अपनी पढ़ाई की बातें कर रहा था।”

‘तीन दिन बाद आऊंगा’ कहकर बंद कर दिया फोन

उमर की भाभी ने बताया कि 8 नवंबर 2025 को जब परिवार ने उसे फोन कर घर लौटने को कहा, तो उसने कहा कि वह तीन दिन बाद आएगा क्योंकि उसे परीक्षा की तैयारी करनी है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। उसी दिन से परिवार और पुलिस दोनों उससे संपर्क नहीं कर सके।

डॉक्टर मंगेतर के घर पर छापा

उमर की मंगेतर श्रीनगर के हैदरपुरा क्षेत्र की रहने वाली है। वह डॉक्टर बनने के बाद से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पुलिस को शक है कि उमर के संपर्क या गतिविधियों से जुड़े कुछ डिजिटल सबूत उसके पास हो सकते हैं। इसी कारण पुलिस ने उसके घर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।

जांच एजेंसियां सतर्क

सुरक्षा एजेंसियां अब उमर और उसकी मंगेतर के बीच संचार, उनके ई-मेल, चैट रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स की जांच में जुटी हैं। साथ ही, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एक अन्य प्रोफेसर डॉ. मुजम्मिल शकील की गिरफ्तारी ने जांच को और जटिल बना दिया है, क्योंकि शकील और उमर दोनों एक ही संस्थान में कार्यरत थे।
फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश में है। दिल्ली धमाके से जुड़ी जांच में उमर की मंगेतर की भूमिका क्या थी — यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

Leave a Reply