Wednesday, December 17

नरसिंहपुर में 12 से अधिक गायों की रहस्यमय मौत, पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

This slideshow requires JavaScript.

नरसिंहपुर: डमरू घाटी और 132 केवी विद्युत सब स्टेशन के पास निरंजन वार्ड क्षेत्र में करीब 12 से अधिक गायों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआती आशंका फूड पॉइजनिंग जताई जा रही है।

इस मामले में डमरू घाटी की ममता बाई ने गाडरवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने BNS की धारा 325 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का असली कारण स्पष्ट होगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फूड पॉइजनिंग की आशंका
गौसेवक और मानद पशु कल्याण अधिकारी भागीरथ तिवारी ने घटना स्थल का दौरा कर चिंता जताई। तिवारी का कहना है कि हाल ही में डमरू घाटी के पास हुए एक धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रम में बचे भोजन को आवारा गायों ने खा लिया होगा, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई में देरी हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

नगरपालिका की प्रतिक्रिया
नगरपालिका के CMO वैभव देशमुख ने बताया कि मृत गायों को विधिवत दफनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मृत्यु का कारण स्पष्ट होने के बाद ही सक्षम अधिकारी कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद यह पता चलेगा कि मौत फूड पॉइजनिंग, रासायनिक पदार्थ या किसी अन्य कारण से हुई।

Leave a Reply