Tuesday, December 16

UP11 की Alto कार से परवेज अंसारी का सहारनपुर कनेक्शन, कश्मीरी डॉक्टर आदिल अहमद की मुसीबत बढ़ी

This slideshow requires JavaScript.

सहारनपुर/लखनऊ: अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) निवासी डॉक्टर आदिल अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सहारनपुर से खरीदी गई एक Alto कार (UP11BD3563) जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गई है। यह कार परवेज अंसारी के घर से बरामद हुई है और सहारनपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर आदिल ने यह कार सहारनपुर के एक व्यक्ति से खरीदी थी और इसके लिए NOC लखनऊ के लिए कटवाई गई थी, लेकिन कार अब तक उनके नाम या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं कराई गई। इस अधूरी प्रक्रिया ने जांच एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

जांच की मुख्य बातें:

  • कार का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों में होने की आशंका जताई जा रही है।
  • कश्मीर पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग ने उस व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है जिसने कार बेची थी।
  • परवेज अंसारी के घर लखनऊ में ATS और J&K पुलिस ने छापा मारा और कार के साथ-साथ लैपटॉप और अन्य दस्तावेज़ भी कब्जे में लिए।
  • वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज जांच एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और रजिस्ट्रेशन रेकॉर्ड की गहन जांच चल रही है।
  • जांच का लक्ष्य यह पता लगाना है कि आदिल अहमद ने कार का इस्तेमाल कहां और किन उद्देश्यों के लिए किया, और NOC मिलने के बावजूद रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर क्यों नहीं कराया।

इस मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और कश्मीर के डॉक्टर आदिल अहमद की भूमिका अब और गहराई से खंगाली जा रही है।

Leave a Reply