Wednesday, December 17

छतरपुर में महिला से ठगी और ब्लैकमेल, ‘धीरेंद्र शास्त्री से मिलवाने’ का झांसा देकर आरोपी फरार

This slideshow requires JavaScript.

छतरपुर: जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कराने का झांसा देकर एक महिला से ढाई लाख रुपये ठगने, दुष्कर्म करने और फिर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पीड़िता, 27 वर्षीय महिला, ने पुलिस को बताया कि आरोपी महेंद्र दुबे, जो खुद को बागेश्वर धाम का सक्रिय शिष्य बताता था, ने उसे धीरेंद्र शास्त्री से मिलवाने का झूठा भरोसा दिलाया। इसके चलते महिला उसके जाल में फंस गई।

आरोपी ने रुपए भी ऐंठे, वीडियो भी बनाए

महेंद्र ने महिला से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से लगभग ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए। उसने शादी का झूठा वादा करके महिला को अपने जाल में फंसाया। आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान चुपके से आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। बाद में महेंद्र ने इन्हीं वीडियो के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और लगातार पैसे वसूलता रहा।

वीडियो डिलीट करने पर मारपीट

पीड़िता ने बताया कि शनिवार देर रात महेंद्र ने उसे बड़े बगराजन क्षेत्र में बुलाया। वीडियो डिलीट करने की बात पर उसने महिला के साथ गाली-गलौज की, उसे जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। इस दौरान आरोपी ने महिला का मोबाइल फोन, गले की चेन और कान की बाली भी छीन ली।

पुलिस में शिकायत दर्ज, आरोपी फरार

पीड़िता ने सबसे पहले सिटी कोतवाली में मारपीट और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद सिविल लाइन थाना में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी महेंद्र दुबे के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply