Tuesday, December 16

सास 235 करोड़ की मालकिन, तो बहू है सादगी की मिसाल — योगिता बिहानी के हजारों के कपड़ों में दिखी रॉयल एलीगेंस, फैंस बोले ‘दिल जीत लिया!’

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई। टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह जितनी चर्चित हैं, उतनी ही तेजी से उनकी होने वाली बहू योगिता बिहानी भी लोगों की फेवरेट बनती जा रही हैं। अक्सर अपने स्टाइलिश लेकिन सादगी भरे लुक से दिल जीतने वाली योगिता इस बार जैसलमेर से सामने आईं ऐसी तस्वीरों में, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

🔹 सादगी और शालीनता का संगम

जहां एक ओर सास अर्चना पूरन सिंह की नेटवर्थ करीब ₹235 करोड़ बताई जाती है, वहीं उनकी होने वाली बहू योगिता ने हजारों के कपड़ों में भी रॉयल एलीगेंस दिखाकर यह साबित कर दिया कि खूबसूरती सिर्फ महंगे कपड़ों से नहीं, बल्कि व्यक्तित्व और आत्मविश्वास से निखरती है।

🔹 17 हजार रुपये के आउटफिट में छाई योगिता

योगिता ने ani clothing label का शानदार मल्टीकलर स्कर्ट-टॉप सेट पहना, जिसकी कीमत करीब ₹17,000 है — स्कर्ट ₹9,000 और टॉप ₹8,000। इस ड्रेस को 70% बनारसी सिल्क और 100% कॉटन लाइनिंग से तैयार किया गया है, जिससे यह न सिर्फ आकर्षक बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी दिखी।
ड्रेस का मल्टीकलर शेड और फ्लोरल डिज़ाइन उनके लुक को खिलखिलाता और ग्रेसफुल बना रहा था।

🔹 हाई नेक टॉप और कॉर्सेट स्कर्ट ने बढ़ाया चार्म

योगिता ने हाई नेक क्रॉप टॉप पहना था, जिस पर गोल्डन सीक्वेंस वर्क और रंग-बिरंगे फ्लोरल प्रिंट्स नजर आ रहे थे। इसके साथ उन्होंने टी-लेंथ कॉर्सेट स्कर्ट कैरी की, जिस पर फ्रेस्कोज़ प्रिंट और प्लीटेड डिजाइन ने लुक में जान डाल दी।
कॉर्सेट फिटिंग से उनकी फिगर लाइनें खूबसूरती से हाइलाइट हुईं और पूरा अटायर रॉयल व एलीगेंट दिखा।

🔹 मिनिमल लेकिन क्लासी जूलरी

योगिता ने अपने आउटफिट के साथ लंबे मेटालिक टोन वाले इयररिंग्स पहने, जो उनके हाई नेक टॉप के साथ परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट बना रहे थे। गले में कोई जूलरी न पहनकर उन्होंने लुक को सिंपल रखा, जबकि अलग-अलग डिजाइन की रिंग्स ने उनके हाथों की शोभा बढ़ाई।

🔹 फुटवियर ने बढ़ाया स्टाइल क्वोटिएंट

उनके डबल स्ट्रैप मेटालिक सैंडल्स भी फैंस का ध्यान खींच रहे थे। इन सैंडल्स की ब्लू शिमर हील्स ने उनके पूरे लुक को एक फैशनेबल टच दिया।

🔹 फैंस बोले — “सादगी में भी रॉयल लुक!”

योगिता की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार तारीफों के पुल बांध रहे हैं। किसी ने लिखा, “सादगी में भी कितनी खूबसूरत लग रही हैं!”, तो कोई बोला, “ये है असली रॉयल्टी — बिना दिखावे की खूबसूरती।”

Leave a Reply