Wednesday, December 17

गुजरात में गिरफ्तार आतंकियों का दाऊद मदरसे से कनेक्शन, मुजफ्फरनगर में खुफिया एजेंसियों ने डेरा डालकर जांच तेज की

This slideshow requires JavaScript.

मुजफ्फरनगर/शामली: गुजरात एटीएस ने हाल ही में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है। जांच में खुलासा हुआ है कि इनमें से दो आतंकियों का संबंध उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके से है और उन्होंने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे स्थित दाऊद मदरसे से धार्मिक शिक्षा प्राप्त की थी।

🔹 गिरफ्तार आतंकियों की जानकारी

  • आजाद: शामली जिले के झिंझाना कस्बे का निवासी।
  • मोहम्मद सुहैल: लखीमपुर खीरी का निवासी।

एटीएस के अनुसार ये आतंकी जहरीले रसायन के जरिए देश में बड़े हमले की योजना बना रहे थे। उनके तार पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से जुड़े हुए पाए गए हैं।

🔹 मदरसे का बयान

मदरसे के संचालक मौलाना दाऊद के पुत्र मोहम्मद आरिफ ने कहा कि आजाद और सुहैल ने उनके मदरसे में हाफिज की तालीम ली थी। आरिफ ने स्पष्ट किया कि उनका मदरसा केवल धार्मिक शिक्षा प्रदान करता है और किसी भी आपराधिक गतिविधियों से इसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा,

“हमारे यहां देशभर के अलग-अलग जिलों से बच्चे आते हैं। सभी को कुरान की तालीम दी जाती है। हमें दोनों छात्रों की गिरफ्तारी की जानकारी केवल मीडिया के माध्यम से मिली।”

🔹 खुफिया एजेंसियों की कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में खुफिया एजेंसियों ने डेरा डालकर मदरसे की जांच शुरू कर दी है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि ये युवक मदरसे से पढ़ने के बाद बाहरी तत्वों के संपर्क में कैसे आए।

एटीएस और स्थानीय खुफिया एजेंसियां दोनों आतंकियों आजाद और सुहैल की पृष्ठभूमि और मदरसे से संबंध की गहन जांच कर रही हैं।

🔹 सार

गुजरात में गिरफ्तार आतंकियों की पाकिस्तान समर्थित नेटवर्क से कनेक्शन की जानकारी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जांच इस बात पर केंद्रित है कि युवकों के मदरसे से जुड़ने के बाद आतंकवादी गतिविधियों में उनकी भागीदारी कैसे हुई और आगे किसी बड़े हमले की योजना को कैसे रोका जा सकता है।

Leave a Reply