Tuesday, December 16

गोपालगंज में दलित वोटरों पर हमला, बीजेपी को वोट देने पर लाठी-डंडों से पीटा

This slideshow requires JavaScript.

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दलित परिवार के तीन सदस्यों को कथित तौर पर दबंगों ने बीजेपी को वोट देने के कारण लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

🔹 बुचेया गांव की दर्दनाक घटना

28 वर्षीय मनीष राम और उनके पिता छट्ठू राम एवं भाई बलम राम पोलिंग बूथ से घर लौट रहे थे। रास्ते में दबंगों ने उन्हें रोककर पूछा कि किसे वोट दिया। जैसे ही उन्होंने भाजपा को वोट देने की बात कही, दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

🔹 घायलों का इलाज

घायलों को पहले सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। देर रात भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

🔹 राजद समर्थकों पर आरोप

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि इस हमले में गांव के अखिलेश यादव, विशाल यादव, उनके पिता और करीब आधा दर्जन अन्य लोग शामिल थे। उनका कहना है कि यह हमला राजद को वोट न देने पर किया गया।

🔹 पुलिस ने शुरू की जांच

एसडीपीओ-2 राजेश कुमार ने पुष्टि की कि बैकुंठपुर इलाके में वोटिंग के बाद बंगरा, देवकुली और बुचेया में मारपीट की शिकायतें आई हैं। पुलिस ने घायलों के लिखित बयान लिए और कानूनी कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है।

संक्षेप: गोपालगंज में दलित वोटरों के साथ चुनावी हिंसा, बीजेपी को वोट देने पर तीन सदस्य घायल। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply