Wednesday, December 17

बुंदेलखंड महावीरों और हीरों की धरती : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक से 1857 करोड़ की सौगात — 31वीं किस्त अंतरित राजनगर में 510 करोड़ के 29 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड महावीरों, संतों और हीरों की पावन धरती है। उन्होंने महाराजा छत्रसाल के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की पहचान वीरता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक सम्पन्नता से है। मुख्यमंत्री खजुराहो के राजनगर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

This slideshow requires JavaScript.

1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को 1857 करोड़ रुपए की सौगात

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त हितग्राहियों के बैंक खातों में अंतरित की।
इस माह 1 करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों को 1500 रुपए की राशि भेजी गई है।

केवल छतरपुर जिले में ही 3.24 लाख से अधिक बहनों को लाभ मिला।
अब तक इस योजना में 46,500 करोड़ रुपए की राशि बहनों के खातों में जमा कराई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा—
“बहनों के आशीर्वाद से सरकार विकास की हर राह पर निरंतर आगे बढ़ रही है।”

लाड़ली बहनों को मिल रहे हैं अनेक लाभ

  • प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान
  • उज्ज्वला गैस कनेक्शन
  • परिवारिक आर्थिक सुदृढ़ता में सहयोग
  • भविष्य में प्रति माह राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य

राजनगर में 510 करोड़ की विकास सौगात

मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए 510 करोड़ से अधिक राशि के 29 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया।
इनमें शामिल हैं—

  • 270 करोड़ के 9 नए कार्यों का भूमि-पूजन
  • 240 करोड़ के 20 कार्यों का लोकार्पण
  • 2 सांदीपनि विद्यालय और कई स्वास्थ्य संस्थान

पर्यटन को नई पहचान—खजुराहो में कन्वेंशन सेंटर और फाइव स्टार होटल

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि खजुराहो में—

  • बड़ा कन्वेंशन सेंटर
  • फाइव स्टार होटल
  • राजगढ़ पैलेस का विकास

इनसे क्षेत्र में पर्यटन व रोजगार को नई गति मिलेगी।

बुंदेलखंड में मेडिकल और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार

  • दमोह, छतरपुर, पन्ना और कटनी में चार नए मेडिकल कॉलेज
  • केन–बेतवा लिंक परियोजना से किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल
  • दमोह–सागर को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क का निर्माण
  • सागर में नया इंडस्ट्रियल पार्क, 30 हजार से अधिक रोजगार अवसर

राजनगर सम्मेलन में हितलाभ वितरण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितलाभों का वितरण किया।
सभा में सांसद वी.डी. शर्मा, पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, वन मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक अरविंद पटेरिया, ललिता यादव, कामाख्या प्रताप सिंह, राजेश शुक्ला, तथा जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सांसद शर्मा ने कहा—
“मुख्यमंत्री डॉ. यादव जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। बुंदेलखंड में विकास किसी धारा की तरह बह रहा है।”

Leave a Reply