Tuesday, December 16

जया किशोरी ने इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन की तारीफ में गाया भजन, शादी समारोह में झूमे मेहमान

जयपुर/वृंदावन। कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी 5 दिसंबर को जयपुर के होटल ताज आमेर में संपन्न हुई। इस खास मौके पर भजन गायिका जया किशोरी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

This slideshow requires JavaScript.

जया किशोरी ने किया भजन प्रस्तुत

शादी की मेहंदी और संगीत समारोह में जया किशोरी ने शिप्रा के लिए भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने ब्रज के भाव को दर्शाते हुए भजन गाया:
“मीठे रस से भरयो री राधा रानी लागे, महारानी लागे, मने यमुना जी नो खारे खारो पानी लागे।”
इस भजन को सुनकर शादी में उपस्थित सभी मेहमान झूम उठे। जया किशोरी ने इंद्रेश उपाध्याय से कहा कि यह भजन शिप्रा के लिए समर्पित है।

अन्य प्रस्तुतियां और माहौल

शादी समारोह में मान्या अरोड़ा और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने भी अपनी प्रस्तुति दी। वृंदावन से बारात निकलते समय अनिरुद्धाचार्य भी भजन और नृत्य में शामिल हुए। समारोह का वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा।

जया किशोरी की शादी की अफवाहों पर सफाई

हाल ही में सोशल मीडिया पर जया किशोरी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम को लेकर शादी की अफवाहें फैल गई थीं। जया किशोरी ने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है और उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कभी शादी नहीं की है।

मुलाकात की खास बात

जया किशोरी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पहली मुलाकात हाल ही में दिल्ली से वृंदावन तक हुई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान हुई, जहां हजारों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply