Wednesday, December 17

शराब के अवैध परिवहन पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाईअवैध मदिरा व दोपहिया वाहन जप्त

जिले में शराब के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विभाग की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा और दोपहिया वाहन जप्त किया। जप्त की गई सामग्री का कुल मूल्य लगभग 75 हजार रुपये आंका गया है।

This slideshow requires JavaScript.

सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी है। आज की कार्रवाई में कंट्रोलर श्री देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर श्री मनोज अग्रवाल, उड़नदस्ता प्रभारी श्री कमलेश सोलंकी, वृत्त महू के सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक खत्री, पवन टिकेकर सहित संयुक्त टीम ने 08 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया।

कार्रवाई के दौरान कोदरिया मार्ग पर एक एक्टिवा वाहन (क्रमांक MP09 DP 8356) से अवैध रूप से परिवहन की जा रही एक पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई। मदिरा और वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है। टीम ने वाहन व मदिरा को जप्त कर आरोपी रमेश पिता देवीलाल, निवासी कोदरिया महू के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply