
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन की तीखी आलोचना कर दी। उन्होंने कहा कि गठबंधन ‘लाइफ सपोर्ट सिस्टम’ पर है, जिससे कांग्रेस और आरजेडी नेता खासे असहज महसूस हुए। वहीं, बीजेपी ने मौके का फायदा उठाते हुए गठबंधन को पूरी तरह मृत घोषित कर दिया।
गठबंधन पर उमर की टिप्पणी:
उमर अब्दुल्ला ने मीडिया कार्यक्रम में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद इंडिया गठबंधन जैसे मरीज को लाइफ सपोर्ट की जरूरत पड़ती है। “हर बार कोई पैडल लाता है और हमें थोड़ा झटका देता है। हम फिर उठ खड़े होते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से बिहार जैसे नतीजे आते हैं और हमें फिर किसी को आईसीयू में ले जाना पड़ता है।”
भितरघात और सीट बंटवारे पर नाराजगी:
उन्होंने गठबंधन की कई खामियों का जिक्र किया। उमर ने कहा कि गठबंधन ने नीतीश कुमार को एनडीए के हाथों वापस भेजा और बिहार चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीट बंटवारे में शामिल नहीं किया। आरजेडी सांसद ने कहा कि उमर की टिप्पणियां जल्दबाजी में हैं, लेकिन वे गठबंधन का हिस्सा हैं और जिम्मेदारी साझा करते हैं।
बीजेपी ने लिया मज़ाक:
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडिया गठबंधन लाइफ सपोर्ट पर नहीं है, यह मर चुका है। उनके अनुसार, लोकसभा चुनाव के बाद यह गठबंधन समाप्त हो गया, इसके पास न कोई नेता है और न ही कोई नीति।
कांग्रेस का बचाव:
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि उमर अब्दुल्ला गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं और यह बयान किसी भी तरह से गठबंधन छोड़ने का संकेत नहीं है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में उमर की जीत का हवाला देते हुए कहा कि यह गठबंधन अभी भी अपने सहयोगियों के साथ खड़ा है।