Thursday, December 18

‘10 लाख दो, वर्ना गोली से उड़ा देंगे’ — जदयू सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस अलर्ट

सिवान: बिहार की राजनीति उस समय दहशत में आ गई जब जदयू की सांसद विजय लक्ष्मी देवी और बड़हरिया के जदयू विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने दोनों जनप्रतिनिधियों से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और कहा कि पैसे नहीं देने पर उन्हें गोली से उड़ा दिया जाएगा

This slideshow requires JavaScript.

धमकी मिलने के बाद दोनों नेताओं ने अपने-अपने थानों में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए जांच तेज कर दी है।

एक ही नंबर से आए धमकी भरे कॉल

सिवान के एसपी विक्रम सिहाल ने पुष्टि की कि धमकी भरे कॉल एक ही मोबाइल नंबर से किए गए थे। पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स और उसके नंबर की पहचान कर ली है
एसपी के मुताबिक,
“आरोपी की गिरफ्तारी बहुत जल्द की जाएगी। यह मामला किसी स्थानीय रंजिश, दबदबा बनाने या शरारत से प्रेरित लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच चल रही है।”

जनप्रतिनिधियों में चिंता, पुलिस सतर्क

धमकी के बाद सांसद प्रतिनिधि और विधायक ने तत्काल पुलिस को आवेदन सौंपा। जिला पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीर सुरक्षा चुनौती मानते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा समीक्षा भी शुरू कर दी है।

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की धमकियां समाज में भय का माहौल बनाने की नीयत से दी जाती हैं, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

एसपी सिहाल ने कहा कि तकनीकी जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम आरोपी के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा,
“नंबर और व्यक्ति की पहचान हो चुकी है। आरोपी किसी भी समय गिरफ्त में होगा।”

Leave a Reply