Friday, December 19

Park Medi World IPO: अगले बुधवार से सब्सक्रिप्शन, जानें जरूरी जानकारी

मुंबई: उत्तर भारत में हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी पार्क मेडी वर्ल्ड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले बुधवार, 10 दिसंबर से खुल रहा है। कंपनी ने प्रति शेयर 154 रुपये से 162 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

This slideshow requires JavaScript.

IPO का आकार और निवेश

पार्क मेडी वर्ल्ड इस IPO के माध्यम से 770 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी 4.75 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा मौजूदा प्रमोटर 1.5 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे, जिससे 150 करोड़ रुपये जुटेंगे। यदि शेयर की ऊपरी कीमत (162 रुपये) पर देखा जाए, तो IPO का कुल आकार 920 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

सब्सक्रिप्शन की तारीखें

  • एंकर निवेशक के लिए बोली: 9 दिसंबर
  • सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख: 10 दिसंबर
  • सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख: 12 दिसंबर
  • शेयर आवंटन: 15 दिसंबर के आसपास
  • रिफंड / अनब्लॉक प्रक्रिया: 16 दिसंबर के आसपास
  • शेयरों का डीमैट में क्रेडिट: 17 दिसंबर के आसपास
  • स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग शुरू: 17 दिसंबर

IPO संरचना और आवंटन

  • रिटेल निवेशकों के लिए 35%
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15%
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को 50% से अधिक नहीं

कंपनी का परिचय

पार्क मेडी वर्ल्ड उत्तर भारत में एक प्राइवेट हॉस्पिटल चेन है। 30 सितंबर 2025 तक, कंपनी के पास कुल 3,250 बेड की क्षमता थी। IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, CLSA इंडिया, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जबकि रजिस्ट्रार KFin टेक्नोलॉजीज हैं।

इस IPO के जरिए निवेशक स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं वाले इस हॉस्पिटल चेन में हिस्सा ले सकते हैं।

Leave a Reply